आईटी और बैंकिंग सेक्टर में आई उछाल, बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

Update: 2021-01-05 11:59 GMT

मुंबई। शेयर बाजारों में आज लगातार 10वें दिन बढ़त जारी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज आज 260.98 अंकों की बढ़त के साथ 48,437.78 के रिकार्ड स्तर की ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.60 अंक की बढ़त के साथ 14,199.50 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। आज बैंकिंग और वित्तीय सेक्टर के साथ आईटी सेक्टर के शेयर सबसे आगे रहे।  

इन शेयरों में मिली बढ़त -

आईटी सेक्टर ने सर्वाधिक 2.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई, बैंकिंग सेक्टर में 1.9 प्रतिशत एवं वित्तीय सेवाओं में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इन सेक्टरों में वृद्धि के साथ ही निफ्टी मेटल 1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।यदि निजी बैंकस में बढ़त की बात करें तो एक्सिस बैंक सबसे आगे रहा।  इस बैंक के शेयर में 664.15 रुपये प्रति शेयर की बढ़त हुई। जबकि इंडसइंड बैंक के शेयर 2.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 921.35 रुपये पर पहुंचे।

इसके अलावा होम लोन एचडीएफसी को 2.9 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ को 2.7 फीसदी, एशियन पेंट्स को 1.6 फीसदी, टाइटन को 1.5 फीसदी और नेस्ले इंडिया को 1.1 फीसदी की बढ़त मिली है। आईटी प्रमुख विप्रो के शेयर 406.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के 1.9 प्रतिशत बढ़कर 3,098.80 रुपये पर पहुंच गई। 


Tags:    

Similar News