मुंबई। सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को खुशियां देकर बंद हुआ। शेयर बाजार आज मजबूती के साथ खुला और अंत तक हरे निशान में बना रहा। सेंसेक्स के लिहाज से अच्छी बात ये रही कि बाजार आज 49 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर खुला और उसने 49 हजार से 200 अंक ऊपर रहकर ही आज के कारोबार का अंत भी किया। बीएसई का सेंसेक्स आज 256.71 अंक की तेजी के साथ 49206.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने भी 98.35 अंक की छलांग के साथ 14823.15 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
भारतीय शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत बेहतरीन तेजी दिखाते हुए हरे निशान में की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 219.38 अंक की उछाल के साथ 49169.14 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 92.05 अंक की तेजी के साथ 14816.85 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की।
तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बाद शुरुआती मिनटों में बाजार में मामूली गिरवाट जरूर आई, लेकिन उसके बाद लिवाली का जोर बढ़ता चला गया, जिसके कारण सेंसेक्स कुलांचे भरते हुए 467.88 अंक की छलांग के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 49417.64 अंक पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली के चक्कर में बिकवाली भी शुरू हुई, जिसके कारण सेंसेक्स एक बार लुढ़क कर एक बार 49169.14 अंक के स्तर तक भी आया। लेकिन उसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया और सेंसेक्स ने तेजी पकड़ ली।
पूरे दिन बाजार में लगातार खरीद बिक्री का दौर चलता रहा, लेकिन बिकवाली कभी भी इतनी तेज नहीं रही कि बाजार को लाल निशान की ओर धकेल सके। जिसके कारण दिन भर उतार चढ़ाव होने के बावजूद सेंसेक्स ने आज 256.71 अंक की तेजी दिखाते हुए 49206.47 अंक पर अपना कारोबार खत्म किया। आज की खास बात ये रही कि बीच बीच में बिकवाली का दबाव बनने के बावजूद सेंसेक्स न तो कभी लाल निशान में गया और न ही कभी 49 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसला।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 14800 अंक के स्तर के ऊपर जाकर आज के कारोबार की शुरुआत की। बिकवाली के दवाब में निफ्टी एक बार फिसलकर 14800 से नीचे भी पहुंचा और 14765.50 अंक के दिन के सबसे निचले स्तर तक भी पहुंचा, लेकिन लिवाली के जोर पर निफ्टी ने फिर छलांग लगाई और 14800 के ऊपर पहुंचने में सफल रहा। अंत में निफ्टी 98.35 अंक की तेजी दिखाते हुए 0.67 फीसदी की छलांग लगा कर 14823.15 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।
आज के कारोबार में बाजार को मेटल, मीडिया, रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपिनयों के शेयरों में खरीदारी का सपोर्ट मिला। सेक्टोरियल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 4.73 फीसदी का उछाल निफ्टी मेटल इंडेक्स में आया। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स पिछले बंद स्तर पर ही रहा, जबकि सिर्फ सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 0.14 फीसदी की गिरावट आई।