शेयर बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह जारी रही बढ़त, 49500 के पार हुआ सेंसेक्स
मुंबई। सप्ताह का पहला कारोबारी दिन आज भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए फायदे वाला दिन रहा। पिछले सप्ताह की बढ़त का समर्थन आज भी भारतीय शेयर बाजार को मिला और सोमवार को बाजार में लगातार लिवाली का रुख बना रहा। जिसके बल पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 295.94 अंक चढ़कर 49502.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 119.20 अंक की तेजी के साथ 14942.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
आज भारतीय शेयर बाजार को एशिया के दूसरे शेयर बाजारों की तेजी का पूरा फायदा मिला और बाजार की शुरुआत पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के साथ हुई। आज सप्ताह का पहला कारोबारी दिन था, जिसमें पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के कारण बाजार ने तेजी दिखाते हुए कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स 289.58 अंक की उछाल के साथ 49000 के स्तर को पार करके 49496.05 अंक के स्तर पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 105.10 अंक की छलांग लगाई और 14900 के स्तर को पार करके 14928.25 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की।
49590 अंक के स्तर पर पहुंचा -
शेयर बाजार में शुरुआती 1 घंटे का समय लगातार उतार-चढ़ाव का बना रहा। बाजार खुलते ही तेज लिवाली के बल पर सेंसेक्स कुछ ही मिनटों में 383.96 अंकों की उछाल के साथ 49590.43 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी ने भी 128.10 अंक की तेजी दिखाते हुए 14951.25 अंक के स्तर को छू लिया। लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली का दौर शुरू हुआ, जिसके कारण सेंसेक्स फिसल कर 49412.05 अंक के स्तर तक और निफ्टी 14892.50 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
411 अंक की उछाल -
हालांकि ये स्तर निफ्टी और सेंसेक्स दोनों का आज का सबसे निचला स्तर रहा। इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में फिर खरीदारी का दौर शुरू हुआ, जिसके कारण दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 411 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 49617.41 अंक तक पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी ने भी 143.75 अंक की तेजी दिखाते हुए 14966.90 अंक तक पहुंचकर दिन के सर्वोच्च स्तर को छू लिया। बाद में बाजार में लगातार खरीद बिक्री का दौर चलता रहा, जिसके कारण शेयर बाजार में कभी मामूली नरमी तो कभी तेजी का रुख बना रहा। खरीद बिक्री के लगातार चले दौर के बाद सेंसेक्स ने 295.94 अंक की तेजी के साथ 0.60 फीसदी की उछाल लेकर 49502.41 अंक के स्तर पर अपना आज का कारोबार खत्म किया। वहीं निफ्टी ने भी 119.20 अंक की मजबूती दिखाई और 0.80 फीसदी की उछाल के साथ 14942.35 अंक के स्तर पर अपना काम काज बंद किया।
ऐसा रहा शेयरों का हाल -
शेयर बाजार में आज सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू बैंकों के शेयर, फार्मा सेक्टर और मेटल सेक्टर के शेयर में हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इन तीनों इंडेक्स में 2 से 3 फीसदी तक की तेजी बनी रही। आज के कारोबार में कोल इंडिया 8.29 फीसदी की तेजी, यूपीएल 8.02 फीसदी की तेजी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 6.21 फीसदी की तेजी के साथ टॉप 3 टॉप गेनर्स में रहीं। इसी तरह श्री सीमेंट 1.9 फीसदी की कमजोरी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.28 फीसदी की कमजोरी और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.28 फीसदी की कमजोरी के साथ टॉप 3 लूजर कंपनियों में शामिल रहीं। इसके अलावा इंफोसिस के शेयर 0.93 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 0.73 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए।
23 शेयरों में बढ़त -
आज के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 में से 23 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं 7 शेयर गिरकर लाल निशान में बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज 3330 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2079 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, वही 1027 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। जबकि 224 शेयर के भाव में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ। शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण आज के कारोबार के बाद बढ़कर 213.38 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले कारोबारी दिन 7 मई को दिन भर का कारोबार खत्म होने के बाद 211.24 लाख करोड़ रुपये का था।