शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के संकेत, रियल्टी सेक्टर से मिली मजबूती

Update: 2021-11-02 07:09 GMT

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में आज दिन में 11 बजे के बाद तक का कारोबार लगातार उतार चढ़ाव के संकेत दे रहा है। बाजार ने आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत जरूर की, लेकिन शुरुआती एक घंटे के कारोबार में ही बीएसई और एनएसई के सूचकांक लाल निशान में पहुंच गए। अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार को रियल्टी और ऑटो सेक्टर में लगातार हो रही खरीदारी के कारण काफी सपोर्ट मिल रहा है। वहीं फार्मा सेक्टर में जमकर हो रही बिकवाली के कारण लगातार दबाव भी बना हुआ है। 

रियलिटी सेक्टर लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी का प्रदर्शन कर रहा है। इस सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। रियल्टी सेक्टर के अलावा ऑटो, मीडिया, एनर्जी, मेटल और पीएसयू बैंक सेक्टर में खरीदारी के बल पर तेजी बनी हुई है। दूसरी ओर फार्मा सेक्टर, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज और आईटी सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। 

निफ्टी में शामिल रियल्टी इंडेक्स 3.23 फीसदी की शानदार तेजी के साथ लीड बनाए हुए है। वहीं ऑटो इंडेक्स 1.61 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.53 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 0.41 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.33 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर फार्मा इंडेक्स 0.67 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.24 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.17 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.14 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी में शामिल टाटा मोटर्स, टाइटन, मारुति और टीसीएस जैसे शेयर फिलहाल मजबूती के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सन फार्मा, हिंडालको इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील में गिरावट का रुख नजर आ रहा है। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल टाइटन कंपनी, नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) और मारुति के शेयर में तेजी का रुख बना हुआ है।

Tags:    

Similar News