शेयर बाजार ने बनाया नया रिकार्ड : निफ्टी 16 हजार, सेंसेक्स पहुंचा 54 हजार के करीब
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार आज मंगलवार को ने जोरदार उछाल के साथ ऊंचाई का नया रिकॉर्ड कायम किया। सेंसेक्स आज 53 हजार अंक के ऊपर खुला और दिन भर 53 हजार के ऊपर ही कारोबार करके 54 हजार के करीब जाकर 53,823.36 अंक के स्तर पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी पहली बार 16 हजार अंक के स्तर को पार किया। इसकी क्लोजिंग भी 16 हजार अंक के स्तर के ऊपर ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुई।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 175.34 अंक की मजबूती के साथ 53,125.97 अंक के स्तर पर खुला। दिन के कारोबार की शुरुआत जिस तेजी के साथ हुई, शाम के कारोबार का अंत भी सेंसेक्स ने वैसी ही तेजी दिखाकर किया। दिन के पहले सत्र में ही 10:30 बजे सेंसेक्स ने पिछले ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड को पार कर लिया। इसके पहले 16 जुलाई को सेंसेक्स ने 53,290.81 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन आज जुलाई के महीने के मजबूत आर्थिक आंकड़ों के कारण बाजार में इतना जोश था कि शेयर बाजार ऑल टाइम भाई का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद भी लगातार आगे बढ़ता गया।
937 अंकों की उछाल -
बाजार की तेजी का ये आलम था कि आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स ने 3:15 बजे 937.35 अंक की छलांग के साथ 53,887.98 अंक के स्तर पर पहुंचकर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। हालांकि अगले कुछ मिनटों में इंट्रा-डे सौदों के निपटारे की वजह से सेंसेक्स अपने उच्च स्तर पर कायम नहीं रह सका। जिससे इस सूचकांक में मामूली गिरावट आई और सेंसेक्स 872.73 अंक की मजबूती के साथ 1.65 फीसदी बढ़कर 53,823.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी में तेजी -
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 66.40 अंक की मजबूती के साथ 15991.55 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। सुबह से ही तेजड़ियों ने बाजार पर अपना कब्जा कर लिया। लगातार हो रही चौतरफा लिवाली के बल पर निफ्टी में तेजी आती गई। छिटपुट बिकवाली के बावजूद निफ्टी की चाल पर कोई असर नहीं पड़ा। लगातार बढ़ते हुए निफ्टी ने दोपहर 12 बजे के कुछ समय बाद ही पहली बार 16 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया। निफ्टी के ऊपर चढ़ने का यह सफर लगातार जारी रहा। परिणामस्वरूप बाजार बंद होने के कुछ देर पहले निफ्टी ने 261.75 अंक की शानदार छलांग के साथ 16,146.90 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम फाई का नया रिकॉर्ड रच दिया।
इसके पहले 16 जुलाई को निफ्टी ने 15,962.25 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का पिछला रिकॉर्ड बनाया था। ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद आज का कारोबार खत्म होने के समय निफ्टी में हल्की कमजोरी आई। जिसके कारण ये सूचकांक 245.60 अंक की मजबूती के साथ 16130.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
ऑलटाइम रिकार्ड -
घरेलू शेयर बाजार सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने आज ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड तो बनाया ही, इन दोनों सूचकांकों ने क्लोजिंग का भी ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। आज दिन भर के कारोबार में शेयर बाजार को फार्मा, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर का पूरा सपोर्ट मिला। ये तीनों सेक्टर दिन भर के कारोबार के बाद एक फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। बीएससी के सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर आज मजबूती दिखाते हुए हरे निशान में बंद हुए। इसी तरह बीएसई में आज कुल 3,376 शेयरों में कारोबार हुआ। 1,738 शेयरों में मजबूती का रुख बना रहा और 1,505 शेयर कमजोरी दिखाते हुए लाल निशाने बंद हुए। 133 शेयर के दाम में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ।
शेयरों का हाल -
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से टाइटन कंपनी 3.88 फीसदी, एचडीएफसी 3.76 फीसदी, इंडसइंड बैंक 3.45 फीसदी, नेस्ले इंडिया 3.21 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.67 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर जेएसडब्ल्यू स्टील 0.86 फीसदी, बजाज ऑटो 0.35 फीसदी, श्री सीमेंट 0.31 फीसदी, टाटा स्टील 0.2 फीसदी और एनटीपीसी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर बने।