मुंबई। घरेलू शेयर बाजार ने आज दिन भर के कारोबार में पहले जोरदार गिरावट और उसके बाद शानदार रिकवरी की। इस शानदार रिकवरी के बल पर शेयर बाजार 747 अंक से ज्यादा गिरने के बावजूद हरे निशान में कारोबार का अंत करने में सफल रहा। दिन भर के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स आज के न्यूनतम स्तर से 1,116.61 अंक तक उछलने में सफल रहा। वहीं एनएसई के निफ्टी ने न्यूनतम स्तर से 337.60 अंक की रिकवरी की।
बीएसई का सेंसेक्स आज दिन के पहले सत्र के दौरान 57,718.34 अंक तक गिर गया था, लेकिन जब रिकवरी हुई तो ये उछलकर 58,834.95 अंक तक पहुंच गया। इसी तरह दिन के पहले सत्र में निफ्टी 17,216.10 अंक तक गिरा और दूसरे सत्र में रिकवरी होने पर 17,553.70 अंक तक चढ़ने में सफल रहा। हालांकि इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण सेंसेक्स 198.44 अंक और निफ्टी 86.80 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
198 अंक की बढ़त -
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 481.94 अंक की गिरावट के साथ 57,983.95 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 747.55 अंक की गिरावट के साथ 57,718.34 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस जोरदार गिरावट के बाद बाजार में खरीदारी का दौर शुरू हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स कुलांचे भरते हुए ऊपर चढ़ने लगा। आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स ने खरीदारी के बल पर जबरदस्त रिकवरी की और पहले सत्र के न्यूनतम स्तर से 671.90 अंक की छलांग लगाकर 58,390.24 अंक तक पहुंच गया।
सेंसेक्स 58,664 के पार
दोपहर 1 बजे के बाद बाजार में खरीदारी का जोर फिर तेज हो गया। इसके कारण 3 बजे के करीब सेंसेक्स 369.06 अंक की तेजी के साथ 58,834.95 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर तक पहुंचने के लिए सेंसेक्स ने आज के न्यूनतम स्तर से 1,116.61 अंक की छलांग लगाई। हालांकि सेंसेक्स इस ऊंचाई पर टिक नहीं सका और इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण हुई बिकवाली की वजह से इस सूचकांक ने 198.44 अंक की मजबूती के साथ 58,664.33 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
निफ्टी में भी उछाल -
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 134.80 अंक की कमजोरी के साथ 17,281.75 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 200 अंक से अधिक लुढ़क कर 17,216.10 अंक के स्तर तक गिर गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने निफ्टी में जान फूंक दी। इस खरीदारी के बल पर निफ्टी आधे घंटे के कारोबार में ही रिकवरी करते हुए हरे निशान में 17,419.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि कुछ ही देर में बिकवाली के दबाव में निफ्टी एक बार फिर गिरकर लाल निशान में पहुंच गया।
86.80 अंक की तेजी
गिरावट का ये दौर सुबह 10:15 बजे तक जारी रहा। इसके बाद बाजार में खरीदारी का जोर बन गया। इस खरीदारी के बल पर अगले एक घंटे में ही निफ्टी एक बार फिर हरे निशान में आ गया। बाजार में इस स्तर पर भी बीच बीच में बिकवाली होती रही, लेकिन खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी लगातार ऊपर चढ़ता गया। कारोबार खत्म होने के करीब एक घंटा पहले निफ्टी 137.15 अंक की तेजी के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 17,553.70 अंक तक पहुंच गया। हालांकि दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी इस अवसर पर टिक नहीं सका और थोड़ा नीचे कर लुढ़क कर 86.80 अंक की तेजी के साथ 17503.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 9 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 40 शेयर खरीदारी के समर्थन से बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 10 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
टाटा स्टील के शेयरों में तेजी -
आज के कारोबार में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और टाटा स्टील जैसी कंपनियों के शेयरों में 2 प्रतिशत से लेकर 4 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। वहीं एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और मारुति के शेयर गिरावट का प्रदर्शन करते हुए बंद हुए। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।