57,593 के अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी दिखी मजबूती
सेंसेक्स निचले स्तर से 813 अंक तक उछला
नईदिल्ली। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार ने आज निचले स्तर से जबरदस्त रिकवरी करते हुए हरे निशान में कारोबार का अंत किया। घरेलू शेयर बाजार आज मजबूती के साथ खुला था, लेकिन कारोबार शुरू होने के बाद कुछ ही देर में बिकवाल हावी हो गए। दिन के पहले कारोबारी सत्र में बाजार पर लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। हालांकि दिन का दूसरा सत्र लिवालों के नाम रहा। दूसरे सत्र में शेयर बाजार में जमकर खरीदारी हुई, जिसके कारण बाजार निचले स्तर से रिकवर करके हरे निशान में बंद हुआ। इस दौरान बीएसई के सेंसेक्स ने निचले स्तर से 813 अंक से अधिक की रिकवरी की।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 110.52 अंक की मजबूती के साथ 57,472.72 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 5 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में जोरदार बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण बाजार में दबाव की स्थिति बन गई। ऐसे में सेंसेक्स भी लगातार गिरता चला गया। बाजार में बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 400 अंकों की गिरावट के साथ 56,958 अंक के स्तर पर आ गया। इस स्तर पर खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनकी ये कोशिश भी सफल नहीं हो सकी और डेढ़ घंटे के कारोबार के बाद ही सेंसेक्स 537.11 अंक की कमजोरी के साथ दिन के निचले स्तर 56,825.09 अंक के स्तर पर आ गया।
बिकवाली का ये दौर दोपहर 12 बजे तक बना रहा, लेकिन इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया और आक्रामक तरीके से चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी। इस खरीदारी के कारण अगले 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स रिकवर करके 57,573 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में एक बार फिर तेज बिकवाली हुई, जिससे ये सूचकांक भी दबाव में आया।
थोड़ी देर बाद बाजार पर खरीदारों ने फिर अपना दबदबा बना लिया, जिसके कारण कारोबार खत्म होने के कुछ देर पहले सेंसेक्स आज के निचले स्तर 56,825.09 अंक से 813.25 अंक की रिकवरी करके 276.14 अंक की मजबूती के साथ 57,638.34 अंक के दिन के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखरी मिनट के कारोबार में सेंसेक्स इस ऊंचाई पर कायम नहीं रह सका। इसके बावजूद इस सूचकांक ने 231.29 अंक की मजबूती के साथ 57,593.49 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 28.85 अंक की मजबूती के साथ 17,181.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत के बाद से ही मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू हो जाने के कारण निफ्टी में भी लगातार गिरावट का रुख बना रहा। शुरुआती डेढ़ घंटे के कारोबार में निफ्टी 149.10 अंक गिरकर 17003.90 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव दोपहर 12 बजे तक लगातार बना रहा, लेकिन इसके बाद बाजार पर लिवाल हावी हो गए। बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो जाने से निफ्टी की चाल पर भी तुरंत असर पड़ा और इस सूचकांक ने भी कुलांचे भरते हुए ऊपर की ओर बढ़ने का सफर शुरू कर दिया। अगले 1 घंटे के कारोबार में ही निफ्टी ने न केवल निचले स्तर से रिकवर कर खुद को हरे निशान में पहुंचाया, बल्कि सुस्त हो रहे शेयर बाजार में उत्साह भी भर दिया।
खरीद और बिक्री का सामना करते हुए निफ्टी आज का कारोबार खत्म होने के कुछ देर पहले निचले स्तर से 231.20 अंक की रिकवरी करके 82.10 अंक की मजबूती के साथ 17235.10 अंक के दिन के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आखिरी मिनट के कारोबार में निफ्टी दिन के सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 69 अंक की मजबूती के साथ 17,222 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 18 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, वहीं 12 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 29 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 21 शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए।
दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल 3.34 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.77 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.05 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 1.85 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 1.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर यूपीएल 2.23 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 1.75 प्रतिशत, डॉ. रेड्डीज लैब 1.74 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.51 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.43 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।