3 दिन बाद शेयर बाजार में बढ़त पर लगा ब्रेक, लाल निशान पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी
सेंसेक्स 115 और निफ्टी में 33.50 अंक की गिरावट
मुंबई। सप्ताह के शुरुआती 3 दिन तक लगातार तेजी दिखाने के बाद आज चौथे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया। शेयर बाजार ने आज भी मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार का अंत कमजोरी के साथ हुआ। आज लिवाल और बिकवाल दोनों बाजार पर अपना दबाव बनाने की कोशिश करते रहे, जिसकी वजह से बाजार में लगातार उठापटक चलता रहा। लेकिन अंत में बाजी बिकवालों ने मारी, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरकर लाल निशान में बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 95.72 अंक की बढ़त के साथ 58,779.71 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण शुरुआती 15 मिनट में ही सेंसेक्स 63.21 अंक की कमजोरी के साथ 58,620.78 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी।
खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने ऊपर की रफ्तार पकड़ ली और थोड़ी देर में ही दोबारा हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा। लेकिन 10 बजे से थोड़ी देर पहले ही बाजार में बिकवाली का दौर तेज हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स में कमजोरी आने लगी। दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स गिरकर लाल निशान में 58,572.09 अंक तक पहुंच गया।
इस गिरावट के बाद खरीदारों ने एक बार फिर बाजार को संभालने की कोशिश की। खरीदारी के सपोर्ट से अगले 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स मजबूत होकर 58,795.48 अंत तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद जब बिकवाली शुरू हुई तो सेंसेक्स संभल नहीं सका। लगातार हो रही बिकवाली के कारण 3 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 198.20 अंक की कमजोरी के साथ 58,485.79 अंक के स्तर तक गिर गया था हालांकि इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण इस सूचकांक को हल्की मजबूती मिली और आखिरी मिनट में इसने निचले स्तर से थोड़ी रिकवरी करके 115.48 अंक की कमजोरी के साथ 58,568.51 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 20.95 अंक की मजबूती के साथ 17,519.20 अंत के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में निफ्टी में भी बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट आई। जिसके कारण ये सूचकांक 11.85 अंक की कमजोरी के साथ लाल निशान में 17,486.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इस गिरावट के तुरंत बाद शेयर बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए और बाजार को लिवाली का सपोर्ट मिल गया। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने भी ऊपर की छलांग लगाई और सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही 17,559.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर बाजार में बिकवाली भी शुरू हो गई। बिकवाली का ये दौर दोपहर 12 बजे तक चला, जिसके कारण निफ्टी लुढ़क कर 17,464.50 अंक के स्तर तक आ गया। लेकिन दिन का दूसरा कारोबारी सत्र शुरू होते ही बाजार में लिवालों ने दम दिखाना शुरू कर दिया, जिससे निफ्टी भी ऊपर की ओर चढ़ने लगा।
बाजार में ये तेजी अगले 1 घंटे तक बनी रही, लेकिन उसके बाद बिकवाली का दबाव इतना बढ़ा कि फिर निफ्टी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। बिकवाली के इस दबाव में ये सूचकांक 3 बजे से कुछ पहले 63.05 अंक की गिरावट के साथ 17,435.20 अंक के स्तर तक पहुंच गया। आखिरी आधे घंटे के कारोबार में इस सूचकांक की स्थिति में कुछ सुधार हुआ, जिसके कारण निफ्टी ने आज के निचले स्तर से हल्की रिकवरी करने में सफलता हासिल की। इस रिकवरी के बावजूद निफ्टी 33.50 अंक की कमजोरी के साथ 17,464.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, वहीं 15 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 30 शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए।
दिग्गज शेयरों में से जेएसडब्ल्यू स्टील 2.1 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.84 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.66 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 1.62 प्रतिशत और टाटा कंज्यूमर 1.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.05 प्रतिशत, डिवीज लैब 3.01 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 2.14 प्रतिशत, विप्रो 1.48 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.43 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।