शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1183 अंक तक लुढ़का

Update: 2022-01-27 08:03 GMT

मुंबई।  भारतीय शेयर बाजार ने आज एक बार फिर भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही बीएसई का सेंसेक्स 1,180 अंक से अधिक लुढ़क गया था। वहीं, एनएसई के निफ्टी में भी 350 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी थी। हालांकि इस गिरावट के बाद हुई खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार में कुछ सुधार जरूर हुआ है, लेकिन बाजार लगातार लाल निशान में ही कारोबार कर रहा है। 

यूएस फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों को बढ़ाने के संकेत की वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट का रुख बना हुआ है। कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार ने भी आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती आधे घंटे तक बाजार में लगातार गिरावट का रुख बना रहा, लेकिन इसके बाद खरीदारों के एक्टिव होने से बाजार में सुधार के लक्षण भी नजर आने लगे। 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 540.77 अंक की कमजोरी के साथ 57,317.38 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में शेयर बाजार में कभी खरीद, तो कभी बिक्री का दबाव बनता रहा। जिसके कारण सेंसेक्स भी लगातार ऊपर नीचे की गति दिखाता रहा। लेकिन 10 मिनट के कारोबार के बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण अगले 20 मिनट में ही सेंसेक्स 1,183.64 अंक का गोता लगाकर 56,674.51 अंक के स्तर तक पहुंच गया। 

इस तेज गिरावट के बाद बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के इस सपोर्ट से सेंसेक्स की स्थिति में भी तेजी से सुधार होने लगा और ये सूचकांक रिकवरी की दिशा में बढ़ने लगा। हालांकि इस खरीदारी के बीच-बीच में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 927.34 अंक की कमजोरी के साथ 56,930.81 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 215.95 अंक की कमजोरी के साथ 17,062 अंत के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में लगातार हो रही खरीद बिक्री के कारण निफ्टी भी पहले 10 मिनट तक कभी ऊपर तो कभी नीचे की गति में चलता रहा, लेकिन इसके बाद हुई तेज बिकवाली ने शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी को 350.10 अंक की कमजोरी के साथ 16,927.85 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया।

बाजार में हुई जोरदार गिरावट के बाद शुरू हुई खरीदारी ने निफ्टी को भी सपोर्ट किया, जिसके कारण ये सूचकांक तेजी से रिकवर करते हुए ऊपर की ओर बढ़ने लगा। खरीद बिक्री के इस दबाव के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 275.70 अंक की कमजोरी के साथ 17,002.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अभी तक के कारोबार में निफ्टी में शामिल 50 में से 48 शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 29 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बाजार में आई इस जोरदार गिरावट के कारण शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपये का चूना लग चुका है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि अगर दिन में होने वाले कारोबार के दौरान खरीदारी का जोर बना, तो निवेशकों के नुकसान की कुछ हद तक भरपाई भी हो सकती है।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोर ग्लोबल संकेत बने हुए थे। जिसके कारण भारतीय शेयर बाजार ने भी कमजोरी के साथ ही कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स प्री ओपनिंग सेशन में 516.84 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,341.31 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 164.10 अंक की कमजोरी यानी 0.69 प्रतिशत लुढ़ककर 17,096 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले बुधवार को गणतंत्र दिवस होने की वजह से शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ था, जबकि उसके पहले के कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 366.64 अंक की बढ़त के साथ 57,858.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने मंगलवार को 128.85 अंक की छलांग लगाकर 17,277.95 अंक के स्तर पर अपने कारोबार का अंत किया था।

Tags:    

Similar News