शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स में 157 अंकों की उछाल

Update: 2021-12-09 13:07 GMT

मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच लगातार तीसरे दिन गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 157.45 अंक यानी 0.27 फीसदी उछलकर 58,807.13 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 47.10 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 17,516.85 के स्तर पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहानिफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, प्राइवेट बैंक और रियल्टी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में रही और यह 3.57 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि सबसे ज्यादा 0.54 की गिरावट निफ्टी बैंक में रही। 

इसके अलावा सेंसेक्स पर 15 और निफ्टी पर 26 शेयरों में बढ़त रही, जबकि आईटीसी के भाव करीब 5 फीसदी मजबूत हुए हैं। वोडाफोन आइडिया का शेयर 15 फीसदी बढ़कर 16.43 रुपये पर बंद हुआ। गौरतलब है कि सेंसेक्स कल 1016 अंक की तेजी के साथ 58,649 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी हरे निशान पर कारोबार करते हुए 293.05 अंक की तेजी के साथ 17,469.75 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Tags:    

Similar News