शेयर बाजार में लौटी रौनक, निवेशकों के चेहरे खिले, सेंसेक्स 497 पॉइंट उछला
मुंबई। पिछले दो सत्रों से जारी गिरावट के बाद शेयर बाजार ने मंगलवार को जोरदार वापसी की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 497 अंक बढ़कर 56,319 पर बंद हुआ। इस तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 3.26 लाख करोड़ रुपये रुपए बढ़ गई।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 497 अंक यानी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 56,319.01 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 156.65 अंक यानी 0.94 फीसदी उछलकर 16,770.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 7 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयर बढ़त के साथ और 11 गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ एचसीएल टेक सर्वाधिक लाभ में रही। इसके साथ ही विप्रो, टाटा स्टील, टाइटन, टेक महिंद्रा और सन फार्मा में भी तेजी रही। वहीं, दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और स्टेट बैंक शामिल हैं।इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 फीसदी फिसलकर 71.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
उल्लेखनीय है कि दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से बिगड़ती स्थिति और वैश्विक बाजारों में कमजोरी का असर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन को घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला था। सेंसेक्स 1,189.73 अंक यानी 2.09 फीसदी गिरकर 55,822.01 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 371.00 अंक यानी 2.18 फीसदी की गिरावट के साथ 16,614.20 पर आ गया था।