शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा उछला

Update: 2022-01-10 10:22 GMT

मुंबई। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बदौलत भारतीय शेयर मार्केट ने साल के दूसरे कारोबारी सप्ताह की शुरुआत भी आज शानदार मजबूती के साथ की। चौतरफा लिवाली के सपोर्ट से शेयर बाजार में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा और निफ्टी 150 अंक से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 325.74 अंक की मजबूती के साथ 60,070.39 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में बिकवाली का जोर बनता हुआ नजर आया, जिसके कारण शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 59,987.18 अंत के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन उसके बाद शुरू हुई लिवाली ने सेंसेक्स को जोरदार उछाल दी, जिससे ये सूचकांक तेजी के साथ ऊपर की ओर बढ़ने लगा। चौतरफा हो रही खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 528.25 अंक की मजबूती के साथ 60,272.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 100.60 अंक की मजबूती के साथ 17,913.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में हुई जोरदार बिकवाली के कारण निफ्टी भी गिरकर 17,879.15 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इस स्तर पर बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए। खरीदारों ने चौतरफा लिवाली करके निफ्टी को शानदार मजबूती दी, जिसके कारण ये सूचकांक तेजी से कुलांचे भरते हुए ऊपर की ओर चढ़ने लगा। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 157.80 अंक की मजबूती के साथ 17,970.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स प्री ओपनिंग में 306.04 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,050.69 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 74.30 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,887 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 142.81 अंक की मजबूती के साथ 59,744.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 66.80 अंक की छलांग लगाकर 17812.70 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया था।

Tags:    

Similar News