रियल्टी और मेटल सेक्टर में तेजी से शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स ने लगाई लंबी छलांग

Update: 2021-10-07 06:15 GMT

नई दिल्ली। चौतरफा खरीदारी के कारण आज भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है।समाचार दिए जाने तक सेंसेक्स 600 अंक से अधिक की छलांग लगा चुका है। हालांकि बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स अपने टॉप लेवल से नीचे आकर कारोबार कर रहा है। इसके बावजूद बाजार में हो रही लगातार खरीदारी ने माहौल को पॉजिटिव बना रखा है। अभी तक के कारोबार में कमोबेश हर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, जिसमें रियल्टी और ऑटो सेक्टर ने सबसे ज्यादा बढ़त बनाई हुई है।

अभी तक के कारोबार में निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 4.15 फीसदी की तेजी के साथ सबसे आगे कारोबार कर रहा है, वहीं 3.74 फीसदी की छलांग के साथ निफ्टी का ऑटो इंडेक्स दूसरे स्थान पर बना हुआ है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स भी 1.57 फीसदी की तेजी के साथ शेयर बाजार की मजबूती को पूरा सपोर्ट कर रहा है। इन तीनों सेक्टर्स के अलावा निफ्टी में शामिल मेटल इंडेक्स 0.98 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.96 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.95 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.79 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.55 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.49 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.48 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बीएसई के सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर अभी तक के कारोबार में बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं आठ शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अभी तक कुल तीन हजार,209 शेयरों में कारोबार हुआ है। इनमें से दो हजार,289 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 771 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। हालांकि कुल 149 शेयरों के दाम में खबर दिए जाने तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News