मुंबई। बजट आने से पूर्व व्यापार में उतार-चढ़ाव सामने आने लगा है।केंद्रीय बजट से पहले व्यापारियों की बढ़ी चिंता का असर कारोबार पर नजर आ रहा है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरूवार को बढ़त के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 80.74 अंक नीचे 48093.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.90 अंक 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 14137.35 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले दो महीनों में यह पहला मौका है जब लगातार दूसरे दिन कारोबार गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज एफएमसीजी, आईटी और फार्मा के अलावा सभी सेक्टर्स में बढ़त रही। इसमें मेटल, बैंक, मीडिया, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
ऐसा रहा शेयरों का हाल -
यदि बड़े शेयरों की बात करे तो आज टाटा स्टील, अडाणी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को, और भारती एयरटेल के शेयर में बढ़त रहीं। वहीँ नेस्ले, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन में गिरावट रही।