मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रूख के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के शेयर बढ़ने से शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 317.05 अंक यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 59,103.72 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 107.80 अंक यानी 0.62 फीसदी की उछाल के साथ 17,619.10 अंक पर कारोबार की शुरुआत की।शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के पॉवरग्रिड, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा और टाइटन में तेजी का रूख बना हुआ है। वहीं, दूसरी ओर बजाज फाइनेंस और नेस्ले इंडिया को शेयरों में गिरावट उठाना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 20.46 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 58,786.67 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी 5.55 अंक यानी 0.03 फीसदी फिसलकर 17,511.30 अंक पर बंद हुआ था।