शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का रुख, दोनों सूचकांक में मामूली बढ़त

Update: 2021-07-07 08:33 GMT

नईदिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज भी लगातार उतार चढ़ाव का रुख बने रहने के आसार हैं। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 58.53 अंक की मजबूती के साथ 52,919.71 अंक के स्तर से अपना कारोबार शुरू किया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सिर्फ 1.35 अंक की उछाल के साथ 15,819.60 अंक के स्तर पर खुला।

आज बाजार खुलते ही जोरदार उतार चढ़ाव शुरू हो गया है। बीएसई का सेंसेक्स आज के कारोबार की शुरुआत होते ही 167.95 अंक लुढ़क कर 52,751.76 अंक के स्तर पर पहुंच गया लेकिन अगले दस मिनट में ही लिवाली के जोर से सेंसेक्स 226.70 अंक का सुधार करते हुए 52,978.46 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत में ही 38.30 अंक का गोता लगाकर 15,779.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि अगले दस मिनट में लिवाली तेज होते ही 66.90 की छलांग लगाकर 15,846.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इसके पहले मंगलवार को भी शेयर बाजार में जबरदस्त उतार चढ़ाव का रुख बना था। सेंसेक्स ने कल ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया, लेकिन अंत में 18.82 अंक की गिरावट के साथ 52,861.18 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी जब तेजी आई तो अपने ऑल टाइम हाई के करीब पहुंचा लेकिन बाद में बिकवाली में फंसकर 16.10 अंक की कमजोरी के साथ 15,818.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार में मिला-जुला रुख ही नजर आ रहा था। बीएसई का सेंसेक्स प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान 0.24 फीसदी की तेजी और 128.54 अंक की बढ़त के साथ 52,989.72 के स्तर पर पहुंचा था। एनएसई का निफ्टी 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 9.70 अंक की गिरकर 15,808.60 के स्तर पर पहुंच कर प्री ओपनिंग सेशन में कारोबार कर रहा था।आज आधे घंटे का कारोबार हो जाने के बाद सुबह 9.45 बजे सेंसेक्स 98.87 अंक की बढ़त के साथ 52,960.05 अंक के स्तर पर और निफ्टी 20.15 अंक की तेजी के साथ 15,838.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Tags:    

Similar News