शेयर बाजार में बढ़त से हुई नवंबर की शुरुआत, रियल्टी, मेटल और आईटी सेक्टर में तेजी
नईदिल्ली। पिछले सप्ताह के आखिरी दो कारोबारी दिन के दौरान जोरदार गिरावट का सामना करने वाले भारतीय शेयर बाजार ने आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में ही जोरदार वापसी की। बीएसई का सेंसेक्स आज 831.53 अंक चढ़कर बंद हुआ, तो एनएसई के निफ्टी ने भी दिन भर के कारोबार के बाद 258 अंकों की शानदार छलांग लगाई।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज सुबह 270.55 अंक की मजबूती के साथ 59,577.48 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के कुछ मिनट बाद ही शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली शुरू हो गई। इसके कारण सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 158.06 अंक लुढ़क कर 59,419.42 अंक के स्तर पर आ गया। इसके बाद बाजार में खरीदारी का दौर शुरू हो गया। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स सुबह 10 बजे 59,830.31 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर बाजार में मुनाफा वसूली होती नजर आई, जिसकी वजह से सेंसेक्स में गिरावट का रुख बनता नजर आया।
सेंसेक्स की ये गिरावट सुबह 11 बजे से थोड़ी देर पहले तक जारी रही लेकिन उसके बाद बाजार में खरीदारी का जोर बढ़ गया। चौतरफा हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स में लगातार तेजी आती गई और दोपहर 1:30 बजे तक सेंसेक्स 400 अंक से अधिक की छलांग लगाकर 59,708.96 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस समय तक खरीदारी का जोर जरूर था लेकिन इसके बाद बाजार में अचानक खरीदारी का जोर पहले की तुलना में और भी तेजी के साथ बढ़ गया। इसकी वजह से अगले एक घंटे में सेंसेक्स 913.28 अंकों की छलांग के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 60,220.21 अंक तक पहुंच गया। हालांकि सेंसेक्स इस सर्वोच्च ऊंचाई पर अंत तक बरकरार नहीं रह सका। इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण इस सूचकांक में मामूली गिरावट आई, जिसकी वजह से सेंसेक्स 831.53 अंकों की मजबूती के साथ 60,138.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 111.50 अंक की छलांग के साथ 17,783.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही जबरदस्त खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 50.45 अंक की उछाल लेकर 17,835.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई बिकवाली ने निफ्टी को 17,697.10 अंक तक गिरा दिया। इस गिरावट के बाद शेयर बाजार में खरीदारी का रुख बना, जिसके कारण निफ्टी सुबह 10 बजे उछलकर 17,800 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस ऊंचाई पर बाजार में एक बार फिर बिकवाली शुरू हुई, जिसके कारण निफ्टी में भी गिरावट का रुख बन गया।
निफ्टी की ये गिरावट सुबह 10:50 तक जारी रही लेकिन इसके बाद शेयर बाजार में खरीदारी का जोर बढ़ गया। इसका फायदा स्वाभाविक रूप से निफ्टी को भी मिला। निफ्टी ने खरीदारी के सपोर्ट से ऊपर चढ़ना शुरू किया और 1:30 बजे के करीब 140 अंक की मजबूती के साथ 17,812.65 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसी वक्त जीएसटी कलेक्शन के नए रिकॉर्ड के आंकड़ों ने बाजार में लिवालों का जोश बढ़ा दिया। इस जोश में हुई जोरदार खरीदारी के कारण अगले आधे घंटे में ही निफ्टी में करीब एक सौ अंक की तेजी आ गई। इससे ये सूचकांक 17,913.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
निफ्टी की ये तेजी आगे भी जारी रही, जिसके कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले एनएसई का ये सूचकांक 282.45 अंक की मजबूती के साथ 17,954.10 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि दिन के सौदों के निपटारे की वजह से निफ्टी सर्वोच्च स्तर से फिसल कर 258 अंक की मजबूती के साथ 17,929.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक 7.8 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.99 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज 3.97 फीसदी, भारती एयरटेल 3.6 फीसदी और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.95 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर बने। उधर, यूपीएल 2.72 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.57 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.43 फीसदी और नेस्ले इंडिया ने 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ टॉप लूजर्स की सूची में अपना नाम दर्ज कराया।