मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के दौरान हुए उतार-चढ़ाव के बाद अब दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं। बाजार की इस मजबूती को आज एक बार फिर रियल्टी सेक्टर के शेयरों से काफी मदद मिल रही है। इसके अलावा मेटल और आईटी सेक्टर में हो रही खरीददारी से भी शेयर बाजार को हरे निशान में कारोबार करते रहने में काफी सहारा मिल रहा है।
पहले सत्र में हुए कारोबार के दौरान रियल्टी सेक्टर लगातार तीसरे दिन भी कुलांचे भरता हुआ नजर आ रहा है। इस सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में जमकर खरीददारी हो रही है। इसी तरह मेटल और आईटी सेक्टर भी लगातार मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। इन तीन सेक्टर के अलावा पीएसयू बैंक सेक्टर, फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी तेजी का रुख बना हुआ है। फार्मा सेक्टर और मीडिया सेंटर में भी बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है।
अभी तक के कारोबार में निफ्टी में शामिल रियल्टी इंडेक्स 2.20 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.05 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.95 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.48 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 0.35 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.30 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर फार्मा इंडेक्स 0.48 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.35 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.27 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
दिग्गज शेयरों की बात करें तो यूपीएल 4.22 फीसदी, लार्सन एंड टूब्रो 4.06 फीसदी, इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड 2.26 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.02 फीसदी और टेक महिंद्रा 1.65 फीसदी की मजबूती के साथ अभी तक के कारोबार में टॉप 5 गेनर बने हुए हैं। दूसरी ओर डिवीज लैब 1.9 फीसदी, सन फार्मा इंडस्ट्रीज 1.77 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.02 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.66 फीसदी और भारती एयरटेल 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ अभी तक के टॉप 5 लूजर बने हुए हैं।