निफ्टी ऑल टाइम हाई रिकार्ड पर, सेंसेक्स ने 228 अंक की लगाई छलांग

Update: 2021-06-07 07:05 GMT

नईदिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में जमकर खरीदारी हुई। आज की तेज लिवाली की वजह से मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार ने अपने कारोबार का अंत भी मजबूती के साथ ही किया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही उसकी क्लोजिंग भी अभी तक के सबसे ऊंचे स्तर पर हुई। आज के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 228.46 अंक की मजबूती के साथ 52,328.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 81.40 अंक की तेजी के साथ 15,751.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 131.33 अंक की मजबूती के साथ 52,231.38 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 54.85 अंक की मजबूती के साथ 15,725.10 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होते ही बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हो गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स गिरकर लाल निशान में पहुंच गया। शुरुआती 35 मिनट की ट्रेडिंग के बाद ही सेंसेक्स 52,054.76 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि इसके बाद बाजार में लिवाली का दौर शुरू हुआ, जिसके कारण सेंसेक्स ने तेज छलांग लगाई।

सेंसेक्स में उछाल

सेंसेक्स बढ़कर 52,279.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके तुरंत बाद मुनाफा वसूली शुरू होने के कारण सेंसेक्स में मामूली गिरावट भी आ गई। दोपहर एक बजे तक शेयर बाजार में लगातार खरीद बिक्री जारी रही लेकिन एक बजे के बाद बाजार पर तेजड़िये हावी होते गए और सेंसेक्स लगातार तेज होता रहा। जिसके कारण सेंसेक्स278.64 अंक की मजबूती के साथ 52,378.69 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि बाद में इंट्रा डे सौदों के निपटारे के कारण सेंसेक्स अंत मे 228.46 अंक की उछाल के साथ 52,328.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी नए स्तर पर - 

इसी तरह निफ्टी ने भी आज 54.85 अंक की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरू में निफ्टी भी एक बार गिरकर 15,678.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया लेकिन इसके बाद चौतरफा खरीदारी के बल पर निफ्टी में तेजी का माहौल बना। थोड़ी ही देर में निफ्टी ने उछाल भरते हुए 15,739.40 अंक के स्तर पर पहुंच कर आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया।

ऐसा रहा शेयरों का हाल - 

दिन भर के कारोबार में आज अडाणी पोर्ट्स, टाटा पावर, टॉरेंट पावर, बीएचईएल, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टीवीएस मोटर, अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल), पीवीआर, आरईसी, टाटा कंज्यूमर, लार्सन एंड टूब्रो, बर्जर पेंट में मजबूती का रुख बना रहा। अपोलो हॉस्पिटल, हैवेल्स, एनएमडीसी, पीएनबी और बजाज फाइनेंस में कमजोरी का रुख बना रहा। अडाणी पोर्ट्स 5.37 फीसदी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 4.47 फीसदी, एनटीपीसी 4.16 फीसदी, श्री सीमेंट 3.56 फीसदी और टाटा मोटर्स 3.15 फीसदी की तेजी के साथ टॉप 5 गेनर की सूची में अपना स्थान बनाने में सफल रहे। बजाज फाइनेंस 4.4 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.69 फीसदी, एचडीएफसी 1.27 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.76 फीसदी और डिवीज लैब ने 0.74 फीसदी की कमजोरी के साथ टॉप 5 लूजर की सूची में अपना नाम लिखाया। 

Tags:    

Similar News