शेयर बाजार के लिए उतार -चढ़ाव वाला रहा दिन, रिकॉर्ड बनाने के बाद सेंसेक्स 536 अंक फिसला

Update: 2021-06-22 14:35 GMT

 मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के लिए सप्ताह का दूसरा कारोबारी दिन भी पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार की तरह ही जबरदस्त उतार-चढ़ाव वाला दिन रहा। शेयर बाजार के पहले सत्र में जहां तेजड़िए हावी रहे, वहीं दूसरे सत्र में मंदड़ियों ने बाजार पर हावी होने के लिए पूरा दम लगा दिया।

मंदड़ियों के दबाव की वजह से ही सुबह ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाकर जबरदस्त मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार कारोबार खत्म होते-होते लाल निशान के करीब पहुंच गया। अंत में सेंसेक्स 14.25 अंक की मामूली मजबूती 52,588.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी ने 26.25 अंक की मजबूती के साथ 15,772.75 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया। इस जबरदस्त उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स आज पहली बार 53 हजार अंक से ऊपर जाने का रिकॉर्ड बनाने के बाद टॉप लेवल से 536.56 अंक तक नीच लुढ़क गया। वहीं निफ्टी भी आज के टॉप लेवल से 143.65 अंक तक नीचे फिसल गया।

शेयरों का हाल - 

आज दिन भर के कारोबार के दौरान निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने 1.34 फीसदी की मजबूती का प्रदर्शन किया। इसके अलावा मेटल, मीडिया, आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा और एनर्जी इंडेक्स में भी मामूली मजबूती बनी रही। दूसरी ओर फाइनेंसियल सर्विसेज. रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में बिकवाली का रुझान बना रहा।

18 शेयरों में मजबूती - 

आज के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 में मजबूती बनी रही और वे हरे निशान के साथ बंद हुए, जबकि 12 शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 में से 28 शेयर मजबूती का प्रदर्शन करते रहे, वहीं 22 शेयर फिसल कर लाल निशान में बंद हुए। शेयर बाजार में आज एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचयूएल और कोटक बैंक में बिकवाली का दबाव बना रहा। वहीं मारुति ने 5 फीसदी की बढ़त हासिल करके शेयर बाजार को काफी हद तक सहारा दिया।

Tags:    

Similar News