ऑल टाइम का नया रिकॉर्ड बनाकर लुढ़का शेयर बाजार

Update: 2021-07-16 09:40 GMT

नईदिल्ली।  दो दिन तक लगातार ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाकर निवेशकों को उत्साहित करने वाला भारतीय शेयर बाजार आज हिचकोला खाता हुआ दिख रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों ही जगह पर आज के कारोबार की शुरुआत ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाने से हुई। एक घंटे के कारोबार में ही बाजार की चाल से साफ हो गया कि शेयर बाजार में आज लगातार उतार-चढ़ाव बना रहेगा। 

आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 85.55 अंक की मजबूती के साथ 53,244.40 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होने के बाद 15 मिनट के अंदर में ही खरीदारी के जोर पर सेंसेक्स उछल कर 53,290.81 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस तरह सेंसेक्स ने लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। इसके पहले गुरुवार को भी सेंसेक्स ने 53,266.12 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया था। 

रिकार्ड नहीं हुआ ब्रेक - 

सेंसेक्स ने शुरुआती लिवाली के बल पर ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बना तो लिया, लेकिन उसके लिए इस स्तर पर टिकना या इससे आगे निकल पाना संभव नहीं हो सका। क्योंकि इस स्तर पर शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया। इसके साथ ही सेंसेक्स तेजी से नीचे फिसलने लगा। बिकवाली के इस दौर में सेंसेक्स लुढ़कर कर 53,094.75 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद एक बार फिर लिवाली का दौर शुरू हुआ। जिससे सेंसेक्स की गति सुधरती हुई नजर आई, लेकिन सेंसेक्स की ये उछाल भी देर तक कायम नहीं रही। बिकवालों की एक कोशिश में ही सेंसेक्स दोबार लुढ़कने लगा। शेयर बाजार में लगातार लिवाली और बिकवाली का दौर जारी है, जिसमें बिकवाल ज्यादा हावी नजर आ रहे हैं। खरीद बिक्री के इस दौर में दोपहर 2 बजे सेंसेक्स 137.06 अंक की कमजोरी के साथ 53,021.79 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी भी हाई रिकार्ड से लुढ़का - 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने आज 34.15 अंक की तेजी के साथ 15,958.35 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत कर एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। हालांकि इस रिकॉर्ड पर निफ्टी टिक नहीं सका और बिकवाली के दबाव में एक बार 15,930 अंक तक लुढ़क भी गया, लेकिन 15 मिनट के कारोबार में ही दोबारा लिवाली का फायदा उठाकर 15,962.25 अंक के स्तर पर पहुंच एक दिन में दूसरी बार ऑल टाइम हाई का एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया।

ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद निफ्टी अपनी गति को बरकरार नहीं रख सका और बिकवाली के दबाव में वह लगातार गिरता चला गया। कारोबार शुरू होने के 1 घंटे के अंदर ही ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाने वाला निफ्टी फिसल कर लाल निशान में पहुंच गया। बीच-बीच में खरीदारी के बल पर निफ्टी को कुछ जान जरूर मिली, लेकिन खरीदारी से ज्यादा बिकवाली होने के कारण इस सूचकांक में लगातार कमजोरी बनी रही। खरीद बिक्री के इस दौर में दोपहर 2 बजे निफ्टी 36.55 अंक गिरकर 15,887.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

ऐसा है शेयरों का हाल - 

अभी तक के कारोबार में डिवीज लैब 3.28 फीसदी, भारती एयरटेल 2.92 फीसदी, टाटा स्टील 1.38 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.14 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.08 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप 5 गेनर बने हुए हैं। वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजी 3.77 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.7 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.69 फीसदी, इंफोसिस 1.5 फीसदी और अडाणी पोर्ट्स 1 फीसदी की कमजोरी के साथ अभी तक के टॉप 5 लूजर बने हुए हैं।

Tags:    

Similar News