दिनभर की उठापटक के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Update: 2021-08-09 14:00 GMT

मुंबई। दिनभर चले उतार-चढ़ाव और खरीद बिक्री के दौर के बाद भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बढ़त के साथ हरे निशान में बंद होने में सफल रहा। कारोबार खत्म होने के समय सेंसेक्स ने 125.13 अंक की मजबूती के साथ अपने आज के कारोबार का अंत किया, वहीं निफ्टी ने 20.05 अंक की मामूली तेजी के साथ आज का कारोबार समाप्त किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 107.99 अंक की मजबूती के साथ 54,385.71 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती मिनटों में हुई मामूली बिकवाली के बाद शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी शुरू हो गई। जिसके कारण सेंसेक्स 45 मिनट के कारोबार में ही 307.01 अंक उछलकर 54,584 73 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इस स्तर पर पहुंचते ही बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हो गया। जिसके कारण सेंसेक्स में भी लगातार गिरावट आती गई। दोपहर साढ़े बारह बजे सेंसेक्स आज के टॉप लेवल से 286.15 अंक लुढ़क कर 54,298.58 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में आई इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने खरीदारी कर बाजार को संभालने की कोशिश की, जिसके कारण सेंसेक्स की स्थिति में थोड़ा सुधार भी हुआ। लेकिन थोड़ी देर बाद ही एक बार फिर बिकवाली तेज हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स आज के टॉप लेवल से 460.46 अंक नीचे गिरकर 54,124.27 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में खरीद बिक्री का दौर दिनभर जारी रहा। दोपहर दो ब बजे के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर लिवाल हावी होते हुए नजर आए, जिसके कारण लाल निशान में कारोबार कर रहे शेयर बाजार को जान मिली और बढ़त की स्थिति बनी। हालांकि इस स्तर पर लगातार खरीदारी होने के बावजूद बिकवाली का दबाव भी लगातार बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स में ज्यादा तेजी नहीं आ सकी। अंत में ये सूचकांक 125.13 अंक की सामान्य मजबूती के साथ 54,402.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ। 

निफ्टी में बढ़त - 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 43.15 अंक की मजबूती के साथ 16,281.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही तेज खरीदारी के बल पर निफ्टी 82.55 अंक की मजबूती के साथ 16,320.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद जब बिकवाली का दबाव शुरू हुआ, तो निफ्टी में भी भारी गिरफ्तार गिरावट आई और ये सूचकांक 141.70 अंक का गोता लगाकर 16,179.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। दिन भर चले उतार चढ़ाव के बाद अंत में निफ्टी 20.05 अंक की मामूली मजबूती के साथ 16,258.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ। 

इन सेक्टरों में तेजी - 

दिनभर चले कारोबार में शेयर बाजार को निफ्टी के प्राइवेट बैंक और आईटी इंडेक्स ने तेजी का रुख बना कर सपोर्ट किया। वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स और मेटल इंडेक्स में आई कमजोरी ने शेयर बाजार पर लगातार दबाव बनाए रखा। निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.60 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.44 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं मेटल इंडेक्स में 1.53 फीसदी और पीएसयू बैंक में 1.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

ऐसा रहा शेयरों का हाल  

आज दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 20 शेयर में 17 शेयर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए। वही 13 शेयर में कमजोरी आई और वे लाल निशान में बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज कुल 3,476 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,291 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, वहीं 2,045 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए, जबकि 140 शेयर के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। 


Tags:    

Similar News