चांदी 19 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ने से चंद कदम दूर

Update: 2020-08-07 08:03 GMT
चांदी 19 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ने से चंद कदम दूर
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। आज सोना अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 56000 के स्तर को भी पार कर गया। वहीं चांदी 76000 रुपये प्रति किलो के ऊपर चली गई है। देशभर के सर्राफा बाजारों शुक्रवार को सोना 340 रुपये ऊपर 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं 2391 रुपये प्रति किलो की ऊंची छलांग लगाती हुई चांदी 76008 रुपये पर पहुंच गई है। यानि चांदी अब अपने 19 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से चंद कदम दूर है। बता दें हाजिर बाजार में चांदी का भाव 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंचा था।

देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है। 

Tags:    

Similar News