नई दिल्ली। बेहतर ग्लोबल मार्केट संकेत के बीच लगातार दूसरे दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 595.37 अंकों और 1.88 फीसदी की तेजी के साथ 32,200.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी निफ्टी 175.15 अंकों और 1.88 फीसदी की तेजी के साथ 9,490.10 के स्तर पर बंद हुआ है।
बाजार में कारोबार के दौरान बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है। एचडीएफसी बैंक, जी लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, मारुति, इंफ्राटेल, हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प और एलएंडटी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, विप्रो, बीपीसीएल, आईटीसी, सिप्ला, एसबीआई, जेएसडब्ल्यू स्टील और डॉक्टर रेड्डी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इसके अलावा सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयरों में तेजी रही । वहीं, एलएंडटी, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, एचडीएफसी, आईटीसी, एसबीआई और एयरटेल टॉप लूजर्स हैं।
उल्लेखनीय है कि इसके एक दिन पहले भी सेंसेक्स 996 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था। यदि वैश्विक बाजारों की बात करें तो बुधवार को डाउ जोंस 553.16 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि एशियाई बाजारों में भी आज खरीददारी देखने को मिली है।