गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 25 और निफ्टी 6 अंक टूटा

Update: 2020-05-15 11:15 GMT

मुंबई। आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त से पहले शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 25.16 अंक गिरकर 31,097.73 पर रहा तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.90 अंक नीचे 9,136 पर बंद हुआ।

आर्थिक पैकेज के ऐलान की दूसरी किस्त के बाद शेयर बाजार आज सुबह बढ़त के साथ खुला, लेकिन तेजी बकरकार नहीं रह पाई। सेंसेक्स 173.39 अंकों की तेजी के साथ 31,296.28 पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.8 अंकों की बढ़त के साथ 9371.90 पर खुला।

हालांकि, कुछ ही देर बाद बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया। सुबह 10 बजे सेंसेक्स करीब 250 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था तो निफ्टी भी 60 अंक नीचे था। घरेलू निवेशकों की धारणा कमजोर होने के बीच एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर घाटे में कारोबार कर रहे थे।

एशिया के दूसरे बाजारों में भी गिरावट का दौर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि निवेशक चीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के ताजा रुख से सचेत हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर चीन से रिश्ते खत्म करने की बात कही है।

पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 885.72 अंक या 2.77 प्रतिशत टूट कर 31,122.89 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को पूंजी बाजार से 2,152.52 करोड़ रुपए निकाले। 

Tags:    

Similar News