गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, ऑटोमोबाइल-फार्मास्यूटिकल सेक्टर में दिखी तेजी

सेंसेक्स निचले स्तर से 570 अंक उछला

Update: 2023-08-16 14:23 GMT

मुंबई। वैश्विक दबाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजार ने आज बढ़त के साथ कारोबार का अंत किया। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव की वजह से शेयर बाजार तेज गिरावट का शिकार हो गया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। इसकी वजह से आज के कारोबार का अंत बढ़त के साथ हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.21 प्रतिशत और निफ्टी 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। 

आज के कारोबार में पावर, ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल, यूटिलिटी, आईटी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इन सेक्टर्स में 0.50 प्रतिशत से लेकर 01 प्रतिशत तक की मजबूती दर्ज की गई। दूसरी ओर टेलीकॉम, मेटल और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयर गिरावट का शिकार हो गए। ब्रॉर्डर मार्केट में भी आज खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति करीब 62 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़कर 304.36 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 303.74 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 62 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,757 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,850 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,779 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 212 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,047 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,075 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 972 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान में और 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 163.25 अंक की कमजोरी के साथ 65,238.67 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक 369.03 अंक टूट कर 65,032.89 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में खरीदारी का जोर बन जाने के कारण इस सूचकांक की गति में तेजी आ गई। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 570 अंक से अधिक की छलांग लगाकर 203.82 अंक की बढ़त के साथ 65,605.74 अंक के स्तर तक पहुंच गया। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 137.50 अंक की तेजी के साथ 65,539.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी आज 65.55 अंक की कमजोरी के साथ 19,369 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 117.35 अंक की गिरावट के साथ 19,317.20 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद खरीदारी शुरू हो जाने से इस सूचकांक में भी रिकवरी शुरू हो गई। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से शाम 3 बजे के करीब ये सूचकांक निचले स्तर से 165 अंक से ज्यादा की रिकवरी करके 48.20 अंक की तेजी के साथ 19,482.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 30.45 अंक की मजबूती के साथ 19,465 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री केवल स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अपोलो हॉस्पिटल 2.51 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.45 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.09 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.88 प्रतिशत और इंफोसिस 1.79 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टाटा स्टील 1.86 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.40 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.24 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.20 प्रतिशत और भारती एयरटेल 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Tags:    

Similar News