मुंबई। पूरे दिन उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार करने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी। पूरे दिन तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश चलती रही, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.22 प्रतिशत और निफ्टी 0.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए। बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी आज 19,400 अंक से भी नीचे फिसल गया।
आज के कारोबार में सेक्टोरल इंडेक्स का भी मिला-जुला रुख नजर आया। ऑटोमोबाइल, रियल्टी और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज के शेयरों में आज खरीदारी होती रही। ऑटोमोबाइल और रियल्टी इंडेक्स आज 1 प्रतिशत तक चढ़ गए। दूसरी ओर, आईटी, एफएमसीजी और फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर के शेयरों पर आज लगातार दबाव बना रहा। एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और आईटी इंडेक्स में आज 0.50 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। ब्रॉडर मार्केट में भी आज दबाव बना हुआ नजर आया। इस दबाव के कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में बने दबाव की वजह से स्टॉक मार्केट के निवेशकों को 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का चूना लग गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 319.78 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 320.50 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 72 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,827 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,658 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। जहां 2,040 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 129 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,101 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 862 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,239 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर बढ़त के साथ और 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में और 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 49.71 अंक की मजबूती के साथ 65,025.32 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में तेजड़िए और मंदड़िए एक दूसरे को चुनौती देने लगे, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार चढ़ाव होता नजर आया। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 70.95 अंक की बढ़त के साथ 65,046.56 अंक के स्तर तक पहुंचा। बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक 206.85 अंक का गोता लगा कर 64,768.76 अंक के स्तर तक पहुंच गया। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 143.41 अंक की गिरावट के साथ 64,832.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 13.90 अंक की मामूली बढ़त के साथ 19,457.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद से ही खरीदारों और बिकवालों के बीच जारी खींचतान के कारण इस सूचकांक की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर ये सूचकांक 20.40 अंक की तेजी के साथ 19,463.90 अंक तक पहुंचा। बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 65.15 अंक का गोता लगा कर 19,378.35 अंक के स्तर को भी छू लिया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 48.20 अंक की कमजोरी के साथ 19,395.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 4.35 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 3.65 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.94 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.35 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 1.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। अडाणी एंटरप्राइजेज 2 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 1.69 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.53 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.47 प्रतिशत और ओएनजीसी 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।