मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 352.66 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 72,790.13 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का (निफ्टी) भी 90.65 अंक यानी 0.41 फीसदी फिसलकर 22,122.05 के स्तर पर बंद हुआ है।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयरों में गिरावट रही है जबकि सिर्फ 4 शेयरों में तेजी रही। कारोबार के दौरान आज ऑनलाइन पेमेंट मंच पेटीएम के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एशियन पेंट्स के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई है। आज के कारोबार में टॉप गेनर्स में एलएंडटी, पावरग्रिड, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं जबकि टॉप लूजर्स में एशियन पेंट, टाटा स्टील, टाइटन और टीसीएस प्रमुख हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 15 अंकों की गिरावट के साथ 73,142 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 4 अंक की गिरावट के साथ 22,212 के स्तर पर बंद हुआ था।