गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 354 अंक लुढ़का

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 354.21 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 71,731.42 के स्तर पर बंद हुआ।;

Update: 2024-02-05 13:15 GMT

नई दिल्ली । हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 354.21 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 71,731.42 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्ससचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 82.10 अंक यानी 0.38 फीसदी लुढ़कर 21,771.70 के स्तर पर बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 7 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। आज कारोबारी सत्र के दौरान एशियाई और यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख के बीच बीएसई सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और मारुति सुजुकी में बिकवाली से शेयर बाजार नीचे आया। हालांकि, टाटा मोटर्स के शेयर में 5.80 फीसदी की तेजी रही।

आज कारोबार के दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज नुकसान में रहीं। वहीं, दूसरी ओर टाटा मोटर्स का शेयर छह फीसदी तक उछल गया। इसके अलावा लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में सन फार्मा, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं।

पिछले हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 440.33 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 156.35 अंक चढ़कर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News