उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को 2.83 लाख करोड़ की चपत

सेंसेक्स लाल निशान से रिकवरी करके 17.39 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ;

Update: 2024-05-06 13:36 GMT

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को पूरे दिन अफरा-तफरी माहौल बना रहा। दिन भर के कारोबार के बाद शेयर बाजार मिले-जुले परिणाम के साथ सपाट स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी लेकिन मुनाफावसूली के दबाव के कारण सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में दिन भर उतार चढ़ाव होता रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ और निफ्टी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान आईटी, रियल्टी, ऑटोमोबाइल और प्राइवेट बैंक सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती नजर आई। इसी तरह हेल्थकेयर और एफएमसीजी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और पीएसयू बैंक इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी लगातार दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

पौने तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी

आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में पौने तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 403.41 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 406.24 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.83 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

 1,292 शेयर बढ़त के साथ बंद

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,093 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,292 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,629 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 172 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,269 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 624 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,645 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर बढ़त के साथ और 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में और 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स लाल निशान से रिकवरी करके 17.39 अंक की बढ़त -  

बीएसई का सेंसेक्स आज 318.53 अंक की मजबूती के साथ 74,196.68 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 481.54 अंक की तेजी के साथ 74,359.69 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिससे इस सूचकांक में तेज गिरावट आ गई। बाजार में दिन भर लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की होड़ चलती रही। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 91.86 अंक की कमजोरी के साथ 73,786.29 अंक तक गिर भी गया। कारोबार के अंत में खरीदारों का सपोर्ट मिलने पर सेंसेक्स लाल निशान से रिकवरी करके 17.39 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 73,895.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 85.75 अंक उछल कर 22,561.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत होती ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर ये सूचकांक 112.95 अंक की मजबूती के साथ 22,588.80 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद मंदड़ियों का दबाव बनने पर इस सूचकांक ने थोड़ी ही देर में लाल निशान में गोता लगा दिया। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 66.40 अंक की कमजोरी के साथ 22,409.45 अंक तक लुढ़क गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 33.15 अंक की गिरावट के साथ 22,442.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ब्रिटानिया 6.68 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 5.02 प्रतिशत, टीसीएस 2.02 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 1.77 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टाइटन कंपनी 7.18 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 3.96 प्रतिशत, बीपीसीएल 3.11 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.95 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.85 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Tags:    

Similar News