बड़ी गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी
छोटे और मंझोले शेयरों से निवेशकों ने की 2.42 लाख करोड़ की कमाई;
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार आज निचले स्तर से शानदार रिकवरी करने में सफल रहा। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। दिन के कारोबार के दौरान बिकवाली का दबाव बढ़ जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक में और भी अधिक कमजोरी आ गई लेकिन बाद में खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर दोनों सूचकांक रिकवरी करने में सफल रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी कल के क्लोजिंग लेवल पर पहुंच कर यानी बिना किसी बदलाव के बंद हुआ।
आज के कारोबार के दौरान बैंकिंग, आईटी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। दूसरी ओर कंज्यूमर गुड्स, मेटल, ऑयल एंड गैस, ऑटोमोबाइल और पावर सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.78 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब ढाई लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 400.85 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 398.43 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.42 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,926 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,133 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,661 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 132 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,218 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,273 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 945 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर बढ़त के साथ और 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 286.85 अंक की कमजोरी के साथ 73,225 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक 437.93 अंक टूट कर 73,073.92 अंक तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर दोपहर 2 बजे के करीब इस सूचकांक ने निचले स्तर से 550 अंक से भी अधिक की छलांग लगा कर 137.08 अंक की बढ़त के साथ 73,648.93 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल की। हालांकि आखिरी 2 घंटे के कारोबार में एक बार फिर मुनाफावसूली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स 45.46 अंक की गिरावट के साथ 73,466.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 71.30 अंक की कमजोरी के साथ 22,231.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक 117.30 अंक लुढ़क कर 22,185.20 अंक तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदारी शुरू हो गई। इसकी वजह से ये सूचकांक निचले स्तर से 180 अंक से अधिक की छलांग लगा कर 66.15 अंक की मजबूती के साथ 22,368.65 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर बाजार में दबाव बन गया, जिसके कारण इस सूचकांक ने अपनी सारी बढ़त गंवा दी। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी मंगलवार के क्लोजिंग लेवल यानी 22,302.50 के स्तर पर ही बंद हुआ।
आज दिनभर के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प 3.06 प्रतिशत, बीपीसीएल 2.65 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.38 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.29 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 3.22 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.39 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.80 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.68 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।