मेकओवर के बाद टाटा करेगी एयर इंडिया के लिए शॉपिंग, 150 नए बोईंग 737 विमान खरीदने का ऐलान
नईदिल्ली। निजी क्षेत्र की एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया में इन दिनों कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टाटा समूह के हाथ में आते ही एयर इंडिया को वर्ल्ड क्लास फ्लाइट बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं। फ्लाइट के मेकओवर के बाद टाटा समूह ने एयर इंडिया के लिए नये विमानों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एयर इंडिया ने 150 नये विमानों को खरीदने की तैयारी कर ली है, जिसमें 150 बोइंग, 737 मैक्स जेट खरीदने के लिए बोइंग कंपनी के साथ डील करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा समूह ने लगभग 150, 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दिया है। कंपनी इस डील के बहुत करीब पहुंच गई है। एयर इंडिया के निजीकरण के बाद यह सबसे बड़ी खरीदारी होगी। बोइंग की एयर इंडिया के साथ ये पहली डील होगी। इससे पहले अकासा एयर के साथ 75 विमानों के लिए डील हुई थी। एयर इंडिया एयरबस और बोइंग के बीच विभाजित सूची कीमतों पर करीब 50 बिलियन डॉलर की डील हो सकती है।
दरअसल, एयर इंडिया विमानन क्षेत्र की बढ़ती मांग के मद्देनजर लगातार अपनी सेवाओं का विस्तार कर रही है। इससे पहले एयर इंडिया 40 करोड़ डॉलर करीब 3300 करोड़ रुपये का निवेश करके अपने पुराने विमानों के बेड़े में बदलाव लाने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। यह प्रक्रिया साल 2024 के मध्य तक पूरी होने की उम्मीद है।टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने 8 अक्टूबर, 2021 को कर्ज तले दबी एयर इंडिया के अधिग्रहण की बोली 18 हजार करोड़ रुपये में जीत ली थी। टाटा समूह को एयर इंडिया की कमान जनवरी, 2022 में मिल गई थी। इसके बाद इसमें निरंतर बदलाव देखने को मिल रहे हैं।