Tata Nexon EV New : टाटा ने लॉन्च किया नेक्सन का नया मॉडल, जानिए कीमत और फीचर्स
देश भर में आज से टाटा के अधिकृत डीलर्स के यहां इसकी बुकिंग शुरू हो गई है
नईदिल्ली/वेबडेस्क। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज अपनी सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई एसयूवी में नया यूजर इंटरफेस, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है। आइए हम आपको इसकी कीमत और अन्य फीचर्स जानते है।
टाटा मोटर्स द्वारा लांच नेक्सन के नए मॉडल का नाम Tata Nexon EV MAX XZ+ LUX है। देश भर में आज से टाटा के अधिकृत डीलर्स के यहां इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत 3.3 kW एसी चार्जर के लिए 18.79 लाख रूपए , जबकि 7.2 kW एसी फास्ट चार्जर के साथ इसकी कीमत 19 लाख 29 हजार (एक्स-शोरूम) है।
डिस्प्ले -
टाटा ने नेक्सन इलेक्ट्रिक के एक्सजेड प्लस लग्जरी वैरिएंट में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम दिया है। जिसमे एचडी डेफिनेशन वाली विडियो को आसानी से देखा जा सकता है।
वॉयस कमांड -
कंपनी ने एसयूवी में छह भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, बंगाली, मराठी, तेलुगू) में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट। इसके अलावा एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, हाई डेफिनेशन रियर व्यू कैमरा, 180 से ज्यादा वॉयस कमांड, नया यूजर इंटरफेस दिया गया है।
सिंगल रेंज -
ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। डीसी फास्ट चार्जर से इसे 56 मिनट में जीरो से 80 फीसदी चार्ज कर सकते है।