टमाटर ने छुआ आसमान, 80-100 रुपये किलो कीमत
20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर एक महीन में 100 के करीब पहुंचा;
नई दिल्ली। एक महीने पहले करीब 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर आज 80 रुपये के पार पहुंच गया है। कहीं-कहीं तो यह शतक भी लगा रहा है। अभी राजधानी दिल्ली में कुछ दिन पहले गली मोहल्लों में ठेलों पर सब्जी बेचने वाले चिल्ला-चिल्लाकर टमाटर 10 से 15 रुपये किलो बेच रहे थे, अब किलो दाम होने पर उनकी आवाज भी दब गई है। अब आलू 30 को पार कर चुका है।
उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक 16 जुलाई को को आलू 20 से 50 रुपये किलो बिक रहा है तो वहीं टमाटर 30 रुपये से 80 रुपये। जबकि खुदरा बाजारों की बात करें तक गुरुग्राम, गंगटोक, सिलीगुड़ी और रायपुर में टमाटर 70-90 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहा है। वहीं गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, गोरखपुर, कोटा में 80 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रहा है।
जहां टमाटर भारी मात्रा में पैदा होता है वहां भी औसत कीमत 40 रुपये ऊपर है। हैदराबाद में 37 रुपये प्रति किग्रा है तो चेन्नई में 40 रुपये और बेंगलुरु में 46 रुपये किलो पर पहुंच गया है टमाटर का रेट। दरअसल इस महंगाई के पीछे बारिश खलनायक बन रही है। मानसून सीजन में हो रही भारी बारिश से फसल खराब हो रही है। हरियाणा और हिमाचल में टमाटर की फसल खराब हुई है।लॉकडाउन और डीजल की बढ़ती कीमतों ने कोढ़ में खाज का काम किया है।