नईदिल्ली/वेबडेस्क। भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर जल्द ही घरेलू बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Creon लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल सेक्टर में 1 हजार करोड़ के निवेश की योजना बना रही है। TVS ने 2018 Auto Expo के दौरान पहली बार Creon कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को प्रदर्शितकिया था। कंपनी इस स्कूटर को अगले साल मार्च तक बाजार में पेश कर सकती है।
सबसे खास बात यह है कि यह स्कूटर नई एडवांस टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी फीचर से लैस होगा। TVS Creon का निर्माण होसुर में दोपहिया निर्माता के हब में किया जाएगा, जहां 500 से अधिक इंजीनियरों की टीम इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में लॉन्च करने से पहले इसे अंतिम रूप देने में लगी हुई है।कंपनी का दावा है कि भारत में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देश का सबसे उन्नत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर होगा।
ये होंगे फीचर -
- 12 kW क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी
- 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 5.1 सेकेंड में शुरू
- एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी
- एक घंटे में 80 प्रतिशत तक रिचार्ज
- स्कूटर में स्मार्टफोन चार्जर, टीएफटी स्क्रीन, पार्क असिस्ट, रीजनरेटिव ब्रेकिंग