नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आगामी बोर्ड परीक्षाओं से इन्क्रिप्टेड (कोड वर्ड आधारित) पेपर पद्धति लागू करने की योजना पर विचार कर रहा है। इसके तहत परीक्षा केंद्रों में ई-मेल के जरिये प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे, जो परीक्षा से कुछ घंटे पहले पासवर्ड के जरिये डाउनलोड हो सकेंगे। इन्हें परीक्षा केंद्र में ही प्रिंट तथा फोटोस्टेट करवाकर परीक्षार्थियों को वितरित किया जाएगा। पेपर लीक की घटनाओं के बाद सीबीएसई इस प्रणाली को भविष्य के लिए अहम मान रहा है। सीबीएसई ने बीते दिनों कंपार्टमेंट परीक्षा में इन्क्रिप्टेड पेपर प्रणाली को पायलट परियोजना के तौर पर लागू किया था। सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी के अनुसार, पायलट परियोजना सफल रहा है। इस प्रणाली को आगामी बोर्ड परीक्षाओं से लागू करने की योजना पर विचार किया जा रहा है।