NEET UG 2024 Results: नीट यूजी रिजल्ट घोष‍ित, एनटीए की वेबसाइट पर लिंक एक्ट‍िव

एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा 2024 का रिजल्ट हाल ही में जारी घोषित कर दिया है। इस साल 13.16 लाख स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा पास की है ।

Update: 2024-06-04 15:04 GMT

नई दिल्ली: आज लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा 2024 का रिजल्ट हाल ही में जारी घोषित कर दिया है। इस साल 13.16 लाख स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा पास की है । यहां पर रिजल्ट चेक करने के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET को एक्टिव किया गया है।

10 दिन पहले आया रिजल्ट

बताया जा रहा है कि नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट 14 जून 2024 घोषित को किया जाना था लेकिन एनटीए ने इसे 10 दिन पहले जारी कर दिया है। परिणाम की बात करें तो, इस साल 89 स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा में 720 अंक हासिल किए हैं।इस साल मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस, बीडीएस व अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी नीट यूजी 2024 (NEET UG 2024) रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

अभी तक टॉपर की लिस्ट नहीं हुई जारी

परीक्षा का परिणाम तो घोषित हो गया है लेकिन टॉपर्स की लिस्ट अब तक जारी नहीं हुई है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में जयपुर के समित कुमार सैनी और देवेश जोशी ने परीक्षा में टॉप किया है। समित और देवेश को परीक्षा में 720 में से 720 नंबर मिले हैं। बता दें कि, एनटीए ने नीट यूजी आंसर की 03 जून, 2024 को जारी की थी. हर साल के ट्रेंड की तरह इस बार भी फाइनल आंसर की रिलीज करते ही नीट यूजी रिजल्ट भी घोषित कर दिए गए।

Tags:    

Similar News