SSC MTS Recruitment 2024: 8000 से अधिक बंपर पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करें अप्लाई
कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने 8000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जिसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार के पदों को इनके जरिए भरा जाएगा।;
SSC MTS Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है जहां पर कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने 8000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जिसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार के पदों को इनके जरिए भरा जाएगा। बता दें कि, इसके आवेदन 27 जून से शुरू हो गई है और 31 जुलाई तक जारी रहेंगे।
जानें किन पदों पर होगी भर्ती और आयु सीमा
एसएससी द्वारा विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों और सीबीआईसी, सीबीएन में 8326 पद भरे जाएंगे। इसमें 4887 पद एमटीएस के एवं 3439 पद हवलदार के शामिल किए गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में एमटीएस पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है। वहीं पर हवलदार एवं कुछ एमटीएस पदों के लिए 27 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसमें आयुसीमा में भी छूट का प्रावधान रखा गया है।
जानें क्या होगी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए शैक्षिक योग्यता की बात की जाए तो, मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती के तहत कम्प्यूटर आधारित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा।
भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी जा रही लिंक पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करें।