छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित

Update: 2019-05-10 09:45 GMT

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी था वो छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे चेक कर सकेंगे। 

इसके अलावा cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षा के लिए 4,42,060 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए 2,79,906 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। कक्षा 10वीं में 68.6% स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि 12वीं 77% स्टूडेंट्स पास हुए थे।

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 23 मार्च के बीच और 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं। हर वर्ष 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सीजीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षाएं देते हैं। इस बार 10वीं में 3.88 लाख स्टूडेंट्स ने और 12वीं में 2.66 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी थी। यानी 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार आज दोपहर 1 बजे खत्म हो जाएगा। 

Similar News