एचआरडी मिनिस्ट्री करेगी नई शिक्षा नीति लागू, दो बार बोर्ड परीक्षा में बैठने का मिलेगा मौका
नई दिल्ली । नई शिक्षा नीती लागू करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छह सूत्री रोड मैप जारी किया है। सरकार ने इसे 2030 तक पूरे देश में लागू करने का फैसला लिया है। केंंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कोई भी नीति तभी सफल हो सकती है जब उस पर सही तरीके से काम किया जाए। सरकार की मानें तो नई शिक्षा नीती में छात्र को किसी भी स्कूली सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।