नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू) ने जुलाई-2019 सत्र में स्नातक, मास्टर डिग्री और चयनित सेमेस्टर-आधारित पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए पुन: पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि घोषित कर दी है। जुलाई सत्र के लिए पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मई है।
इग्नू के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश शर्मा ने मंगलवार को बताया कि पुनः पंजीकरण का अर्थ है किसी कोर्स के अगले वर्ष अथवा सेमेस्टर के लिए पंजीकरण करना। यह केवल दो-तीन साल की अवधि के स्नातक, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों और कुछ पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में पंजीकृत छात्रों को कराना होता है। असाइनमेंट जमा कर चुके छात्र और पिछले वर्ष अथवा सेमेस्टर की टर्म-एंड परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र अगले वर्ष अथवा अगले सेमेस्टर में प्रवेश के लिए फिर से पंजीकरण करा सकते हैं।