नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन जनवरी 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार जेईई मेन में राज्यवार 41 कैंडीडेट्स ने टॉप किया है, जबकि 9 कैंडिडेट्स ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। जेईई मेन परीक्षा 2020 के लिए 9,21,261 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई/बी टेक में एडमिशन के लिए होने वाली इस परीक्षा का आयोजन एनटीए ने 7 जनवरी से 9 जनवरी के बीच किया था। जिन अभ्यर्थियों ने जेईई मेन जनवरी 2020 परीक्षा में भाग लिया हो वे आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यहां सफल उम्मीदवारों के रैंक, स्कोर आदि सूचनाएं उपलब्ध होंगी।
जेईई मेन परीक्षा का आयोजन एनटीए ने देश और दुनिया के 570 परीक्षा केंद्रों पर आयोजन हुआ था। इस परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के मुकाबले 869010 कैंडीडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया था।
एनटीए जेईई मेन जनवरी 2020 परीक्षा का रिजल्ट 17 जनवरी 2020 को जारी किया गया जिसमें देश के 41 छात्रों ने टॉप किया है। लेकिन इससे भी ज्यादा खास बात यह रही कि जेईई मेन रिजल्ट में 9 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल करने में सफलता पाई है। जेईई मेन की सफलता में उत्तर प्रदेश और बिहार की बात करें तो इस उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों राज्यों से मात्र एक-एक उम्मीदवार टॉपर्स लिस्ट में जगह पाने में कामयाबी हासिल की है।
100 फीसदी अंक पाने वाले टॉपर्स की List -
आवेदन संख्या ------------------उम्मीदवार का नाम------------------राज्य का नाम
1- 200310065452-------------जितेंद्र लांडा -------------------- आंध्रप्रदेश
2- 200310404791-------------विष्णु श्री साईं तदावर्थी------------- आंध्रप्रदेश
3- 200310120506-------------निशांत अग्रवाल ------------- दिल्ली
4- 200310012227-------------निशर्ग चड्ढा------------------गुजरात
5- 200310041891-------------दिव्यांशु अग्रवाल -------------- हरियाणा
6- 200310436560-------------अखिल जैन -------------- राजस्थान
7- 200310166791-------------पार्थ द्विवेदी------------------ राजस्थान
8- 200310594754-------------अरुण सिद्धार्ध रोंगला -------------- तेलंगाना
9- 200310386279-------------कौशल कुमार रेड्डी छागरी-------------- तेलंगाना