नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिला के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाते हुए अब 30 अप्रैल कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियातन देशव्यापी बंदी के बीच यह फैसला लिया है। जेएनयू कुलपति प्रो एम जगदीश कुमार ने सोमवार को इसकी घोषणा की है।
जेएनयू ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के बैनर तले 2 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके तहत 31 मार्च को पीएचडी, एमफिल, परास्नताक, स्नताक, सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए 31 मार्च तक आवेदन करने की बात कही गई थी। इस बीच कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशव्यापी की घोषणा के बाद जेएनयू प्रशासन ने आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। इस संबंध में जेएनयू कुलपति प्रो एम जगदीश कुमार ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते हमने आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई है।