भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम 15 मई को घोषित होगा। परीक्षा परिणाम सुबह 11 बजे घोषित होगा। 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षा का परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा। इस वर्ष 18.50 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने 3,864 केंद्रों पर यह परीक्षा दी थी।
हम आपको बता दें कि पिछले वर्ष बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन घोषित किया था। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से संचालित हाईस्कूल मुख्य परीक्षाएं 01 मार्च से आरम्भ हुईं थी और 27 मार्च तक चली थीं। वहीं इंटर की परीक्षाएं 2 मार्च से 2 अप्रैल तक चली थीं।
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन हर वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करता है। पिछले वर्ष (2018) 10वीं में 66 फीसदी और 12वीं में 68 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। पिछले वर्ष 14 मई को एमपी बोर्ड दसवीं और बाहरवीं का रिजल्ट एक साथ एक ही दिन घोषित किया गया था। दसवीं में अनामिका साध और हर्षवर्धन परमार ने टॉप किया था। वहीं, 12वीं साइंस में ललित पचौरी, कॉमर्स स्ट्रीम में आयुषी, आर्ट्स स्ट्रीम में शिवानी पवार ने टॉप किया था।