प्रकाश जावड़ेकर ने कहा - अगले वर्ष से शुरू होगा 4 साल का स्नातक बीएड कोर्स
नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि सरकार गुणवत्तपरक शिक्षा के लिए अगले साल से एकीकृत बीएड कोर्स शुरू करने जा रही है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (संशोधन) विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान यह बात घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले साल से सरकार देश में बीए-बीएड, बीकॉम-बीएड और बीएससी-बीएड के तौर पर एकीकृत पाठ्यक्रम शुरू करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक की गुणवत्ता ही सबकुछ है। इसलिए अगले वर्ष से एकीकृत बीएड कोर्स शुरू कर रहे हैं। बीए-डीएड, बीएससी-बीएड, बीकॉम-बीएड ये चार साल के कोर्स होगा। ऐसा करने से 12वीं कक्षा के बाद जिन्हें शिक्षक बनना है वो ही इसमें प्रवेश लेंगे। ऐसा होने से कोई अन्य काम नहीं मिला इसलिए शिक्षक बन गया ऐसे मामले देखने को नहीं मिलेंगे।