नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड यानी कि आरआरबी ने पैरामेडिकल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी तथी वो बोर्ड का आधिकारिक रीजनल ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करके चेक करें रिजल्ट
आपको बता दें कि आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत सब्मिट करना होगा। इसके साथ ही परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए गए हैं।
परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को अब डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम में उपस्थित होना होगा। आरआरबी पैरामेटिकल सीबीटी परीक्षा 19, 20 और 21 जुलाई को आयोजित की गई थी। आरआरबी पैरामेडिकल कैटेगरी के तहत 1937 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें डायटीशियन, स्टाफ नर्स, डेंटल हाइजीनिस्ट आदि पद शामिल हैं।