यूपीएससी सिविल सर्विस मैंस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

Update: 2019-08-31 10:26 GMT

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (मेंस) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 20 सितंबर 2019 है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन में 896 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। सिविल सर्विस मेंस परीक्षा में 11,845 उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया गया है।

मुख्य परीक्षा (UPSC Mains Exam) में बैठने के लिए प्री में सफल होना जरूरी है। सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 1750 अंकों की होती है जिसमें विषय आधारित प्रश्न पूछे जाते है। मेन्स में पास होने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। 275 अंकों का इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू क्लियर करने के बाद रैंकिंग के आधार पर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस जैसे पदों पर चयन होता है।

मुख्य परीक्षा की तारीख 20 सितंबर

मुख्य परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर, 2019 में 

Tags:    

Similar News