दिल्ली। अगर आपने 10वीं पास कर ली है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आया है। भारतीय डाक विभाग ने फिर से हजारों पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 8 जून 2020 से शुरू भी हो चुकी है।
ये भर्तियां कौन-कौन से पोस्टल सर्किल में होंगी? कहां पदों की कुल संख्या कितनी है? आवेदन किस प्रकार करना है? योग्यताएं क्या मांगी गई हैं? ये सभी जानकारियां आपको इस खबर में दी जा रही हैं। साथ ही नोटिफिकेशन और आधिकारिक वेबसाइट के लिंक्स भी दिए जा रहे हैं।
पदों की कुल संख्या - 4,166
पदों की जानकारी -
हरियाणा पोस्टल सर्किल में कितने पदों पर होगी भर्ती - 608 पद
मध्यप्रदेश पोस्टल सर्किल में कितने पदों पर होगी भर्ती - 2,834 पद
उत्तराखंड पोस्टल सर्किल में कितने पदों पर होगी भर्ती - 724 पद
शैक्षणिक योग्यता - इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है। आरक्षण के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट का लाभ भी दिया जाएगा। आयु की गणना 8 जून 2020 तक की जाएगी।
आवेदन की जानकारी - आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 8 जून 2020 से हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जुलाई 2020 है।