UP Home Guard Recruitment 2024:सरकारी नौकरी के लिए योगी सरकार दे रही है मौका, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती

UP Home Guard Bharti बीते शनिवार को सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होमगार्ड के विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे, इस दौरान प्रदेश की (up law and order) कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए नए नियमों को बनाने के लिए आदेश लागू किया है।;

Update: 2024-06-24 07:32 GMT

UP Home Guard Recruitment 2024: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतरीन रोजगार का अवसर देने जा रही है। योगी सरकार ने अपने कैबिनेट की मीटिंग में इस फैसले को लागू करने का आदेश दिया है, कि प्रदेश के अंदर नए 42 हजार होमगार्ड (UP Home Guard Recruitment 2024) की भर्ती होनी है।

प्रदेश की योगी सरकार ने रोजगार की मुहिम को बढ़ावा देते हुए प्रदेश के अंदर 42000 होमगार्ड(UP Home Guard Recruitment 2024) स्वयंसेवकों की भर्ती के आदेश दिया है। उन्होंने इस 42000 होमगार्ड की सेवानिवृत्त करने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द लागू करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही होमगार्ड्स को आपदा मित्र के रूप में तैनात करने को लेकर अधिकारियों को नए नियम बनाने के भी निर्देश दिए हैं।

आपदा में ढूंढा अवसर

बता दें कि बीते शनिवार को सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होमगार्ड (UP Home Guard) के विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे, इस दौरान प्रदेश की (up law and order) कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए नए नियमों को बनाना और उसे लागू करने को लेकर और बेहतरी काम किया जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में होमगार्ड के स्वयंसेवकों ने बेहतर काम कर के दिखाया है। इसलिए उन्हें और बेहतर काम और सुविधाएं मिलनी जरूरी है। सीएम ने फिटनेस के मद्देनजर साप्ताहिक ड्रिल कराने को कहा है।

जानकारी के मुताबिक अभी प्रदेश में करीब 76 हजार से अधिक पूर्णकालिक होमगार्ड स्वयंसेवक हैं। जिसमें से करीब 75 हजार ड्यूटी पॉइंट पर तैनात हैं। हालांकि इनमें से करीब हजार होमगार्ड सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सराकारी आंकड़े के हिसाब से हर साल 4 हजार होमगार्ड सेवानिवृत्त हो रहे हैं। तो आगे इसमें और बेहतरी से काम किया जा सके और इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध हो रही है।

सीएम योगी ने इन नई नियुक्तियों के लिए तय समय पर इस प्रक्रिया को पूरी करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस भर्ती में दो चरणों मे 21-21 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती करने का लक्ष्य लेकर कार्रवाई आगे बढ़ाएं। इस संबंध में इच्छुक आवेदकों को यूपी सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://homeguard.up.gov.in/ पर जाकर आधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News