नई दिल्ली। अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, तो आपके लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका है। बिहार सरकार ने असिस्टेंट इंजीनियरके पदों पर वैकेंसी निकाली है। ये भर्तियां बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा की जा रही हैं।
इन भर्तियों के लिए बीते कई दिनों से आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अब आवेदन करने का आखिरी मौका बचा है। इस वैकेंसी की डीटेल, आवेदन और नोटिफिकेशन के लिंक्स इस खबर में दिए जा रहे हैं।
पदों की जानकारी
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 192 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) - 61 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 02 पद
कुल पदों की संख्या - 255
जरूरी योग्यताएं
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल ब्रांच से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) की डिग्री होनी जरूरी है।
उम्र सीमा - उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 21 साल होनी चाहिए। वहीं, पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 साल और महिलाओं के लिए 40 साल निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2019 तक की जाएगी।
आवेदन की जानकारी
इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। पहले रजिस्ट्रेशन और फिर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 जून 2020 है। आवेदन फीस भरने की अंतिम तारीख 24 जून 2020 है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 30 जून 2020 है।
चयन प्रक्रिया - बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।